To appoint Dhammacharya by training in every village and to establish a Buddhist Vihara for the propagation of religion, and to inculcate scientific thinking among all the members in village-village and to develop intellectual consciousness among the children.
प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण करवाकर ग्राम पंचायत स्तर पर धम्माचार्य तैयार करना तथा धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु लघु बुद्ध विहार की स्थापना करवाना और जन मानस को धम्माचार्य के माध्यम से शील सदाचार युक्त बनाना,और बच्चो को नैतिकता का पाठ पढ़ाना ट्रस्ट का पहला लक्ष्य है|
Establishment of a large vihara in every five villages through area worshippers, in which Vipassana Sthal, Fit Vihar, (Naturopathy) Old Age Ashram, Jyotiva Savitri Gurukul Shikshan Sansthan (Ju. High School), Buddha Temple and establishment of Dhamma Center. So that the system of proper education, initiation and Dhammacharya of Dhammacharya could be arranged for the children. The management committee of this great Vihar will have area worshipers.
क्षेत्रिय उपासको के माध्यम से प्रत्येक पाँच ग्राम पंचायत मे एक लघु धम्म केंद्र व वृहद बुद् विहार की स्थापना करना, जिसमे विपश्यना स्थल, फिट विहार, वृद्धा आश्रम व प्राइमरी से जूनियर हाइस्कूल की स्थापना करना ,सम्यक शिक्षा दीक्षा के माध्यम से बच्चो मे वैज्ञानिक सोच पैदा करना| यही ट्रस्ट का दूसरा लक्ष्य है, इस पूरे कार्य का प्रबन्धक ट्रस्ट के क्षेत्रिय उपासक होंगे
An Inter College and Tathagat Vihar will be constructed in each block, and there will be a provision for educating the children studying in this college not only with degrees, but also the Block Worshipers of the Managing Committee of this Inter College.
प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर इंटर कालेज एवं तथागत विहार का निर्माण किया जायेगा और इस विद्यालय मे सामर्थवान एवं प्रतिभावान बच्चो के साथ-साथ शीलवान गरीब असहाय परिवार के प्रतिभाशाली बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी तथा गुरु शिष्य परम्परा को कायम रखते हुए भयमुक्त आचरण से युक्त सहज व सरल बनाया जायेगा|जिससे बच्चे गुरु के प्रति कृतज्ञता का भाव रखते हुए आज्ञाकारी बन सके|यही ट्रस्ट का तीसरा लक्ष्य है,जिसका प्रबन्धक ट्रस्ट के ब्लॉक उपासक होंगे |
Apart from a Dhamma center, a college will be established in each district, in which free education will be provided to the talented and poor children and the children of worshipers and the managing committee of this college will have district worshipers.
प्रत्येक जिला मे जिला धम्म केंद्र के अलावा एक डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाएगी,जिसमे आचरण युक्त उपासक के बच्चो को वरीयता प्रदान की जायेगी,यही ट्रस्ट का चौथा लक्ष्य है|जिसका प्रबन्धक ट्रस्ट के जिला उपासक होंगे|
There will be an engineering college and a medical college at each divisional level. In which talented children of religiously weak parents can be made doctors, engineers. Whose manager will be the circle worshipers of our committee.
प्रत्येक मण्डल स्तर पर एक ईंजीनियरिंग कॉलेज और एक मेडिकल कॉलेज होगा| जिसमे धार्मिक परिवार के प्रतिभाशाली बच्चो को डॉक्टर,इंजीनियर बनाया जायेगा, यही ट्रस्ट का पांचवा लक्ष्य है |जिसका प्रबन्धक ट्रस्ट के मण्डल उपासक होंगे।