For Matrimonial

मंगल समाचार - यह संस्था सच्चे, ईमानदार, निस्वार्थ समाजसेवियों, सम्मानित व्यक्तियों का समूह है। युवक युवतियों के विवाह में कठिन एवं जटिल प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने के लिए ट्रस्ट ने ग्राम, ब्लॉक, जिला एवं प्रान्त स्तर पर सभी सम्प्रदायों, महजबो, जाति, उपजाति को संगठित करने का प्रयास किया है। विभिन्न जातियों के युवकों व युवतियों तथा उनके परिवारों के विस्तृत एवं पूर्ण सत्यापन के साथ सूचना उपलब्ध कराने के लिए सामाजिक कार्य प्रारम्भ किया गया है। प्रत्येक परिवार में विवाह हेतु युवक युवतियों के लिए उपयुक्त संबंधों की जानकारी बहुत ही कम होती है, जिसके कारण अक्सर बेमेल शादियाँ हो जाया करती हैं और जानकारी के अभाव में समय, श्रम और धन की भारी मात्रा में बर्बादी होती है और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। यह संस्था अपने पंजीकृत सदस्यों की सहायता से सामाजिक, व्यावसायिक, सरकारी, अर्ध-सरकारी निजी सेवारत युवाओं और युवतियों के बारे में उनकी पसंद के अनुसार पूरी जानकारी प्रदान करने का प्रयास करती है। इसे कभी भी व्यवसायिक प्रचार के रूप में न लें और धर्म पूर्ण व्यवहार करते हुए अपना पंजीकरण निकटतम क्षेत्रीय उपासक या वेबसाइट पर ऑनलाइन कराये। नोट: मानव व्यवहार विधि के सभी कार्यक्रम जैसे पूजा-पाठ, तिलक- वरक्षा, मंगल-पत्री, आवाह-विवाह, गर्भ मंगल, नामकरण, केस कप्पन, विद्यारम्भ, ज्ञानोत्सव (जन्मोत्सव) और परित्राण पाठ आदि सभी धार्मिक संस्कार थे। प्रशिक्षित धम्माचार्यों द्वारा किया जाता है। जाता है। प्रशिक्षित और योग्य धम्माचार्य के लिए निम्नलिखित नंबर पर कॉल करें। 8112630563


Mangal News - This organization is a group of true, honest, selfless social workers, respected persons. In order to make the difficult and complicated process in the marriage of young women simple and easy, the Trust has tried to organize all the sects, Mahjbo, caste, sub-caste at the village, block, district and state level. Social work has been started to provide information with detailed and complete verification of youth and girls of different castes and their families. In every family, there is very little information about the suitable relationships for young women for marriage, which often leads to mismatched marriages and in the absence of information, huge amount of time, labor and money is wasted and mental stress is faced. have to do. This organization with the help of its registered members tries to provide complete information about social, vocational, government, semi-government private serving youth and young women as per their choice. Never take this as a commercial promotion and behave religiously and get yourself registered online at the nearest regional worshiper or website. Note: All the programs of human behavior method like worship-path, tilak-varaksha, mangal-patri, aawah-marriage, Garbh Mangal, Naamkaran, Case Kappan, Vidyarambh, Gyanotsav (birth anniversary) and Paritran recitation etc. were all religious rites. Performed by trained Dhammacharyas. goes. For Trained and Qualified Dhammacharya call on the following number. 8112630563


Savaru Singh Kushawaha

Social Worker For Matrimonial

mob- +919415971374